Netflix ने लॉन्च किया Profile Transfer फीचर –जाने इसके बारे में

 

Netflix ने लॉन्च किया Profile Transfer फीचर –जाने इसके बारे में


Netflix ने लॉन्च किया एक नया फीचर 

Netflix ने प्रोफाइल ट्रांसफर नाम का एक नया फीचर launch किया है जिसके द्वारा अब यूजर अपना पूरा डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं । शायद Netflix इसके द्वारा पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना चाहता है । 

जैसा की आप लोगो को मालूम ही है की Netflix को पासवर्ड शेयरिंग से बहुत नुकसान हो रहा है । एक यूजर Netflix का सब्सक्रिप्शन लेता है और कई लोग उसका यूज करते हैं । जिससे कंपनी के रेवेन्यू पर भी असर पड़ रहा था ।

यदि आप भी Netflix के यूजर है तो आपको ईमेल के जरिए सूचना मिल जायेगी ।

कैसे करते है Netflix में Profile Transfer 

  • सबसे पहले Netflix को खोलिए ।
  • प्रोफाइल में जाएं ।
  • वहां आपको प्रोफाइल ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा ।
  • वहां आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें ।

Netflix ने बताया कि 10 करोड़ यूजर्स फ्री में सर्विस यूज करते थे 

अब आप अपना पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे , कंपनी का मानना है की इससे सब्सक्रिप्शन की संख्या काफी बड़ेगी ।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form