Netflix ने लॉन्च किया एक नया फीचर
Netflix ने प्रोफाइल ट्रांसफर नाम का एक नया फीचर launch किया है जिसके द्वारा अब यूजर अपना पूरा डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं । शायद Netflix इसके द्वारा पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना चाहता है ।
जैसा की आप लोगो को मालूम ही है की Netflix को पासवर्ड शेयरिंग से बहुत नुकसान हो रहा है । एक यूजर Netflix का सब्सक्रिप्शन लेता है और कई लोग उसका यूज करते हैं । जिससे कंपनी के रेवेन्यू पर भी असर पड़ रहा था ।
यदि आप भी Netflix के यूजर है तो आपको ईमेल के जरिए सूचना मिल जायेगी ।
कैसे करते है Netflix में Profile Transfer
- सबसे पहले Netflix को खोलिए ।
- प्रोफाइल में जाएं ।
- वहां आपको प्रोफाइल ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा ।
- वहां आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें ।
Netflix ने बताया कि 10 करोड़ यूजर्स फ्री में सर्विस यूज करते थे
अब आप अपना पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे , कंपनी का मानना है की इससे सब्सक्रिप्शन की संख्या काफी बड़ेगी ।
Tags
Gadget
